कोरबा। कोरबा जिले के कोरबा वन मंडल अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रामपुर से लगे इलाके में हाथियों का दल तीन अलग-अलग टुकड़ों में बिखर गया है। गुरुवार रात करीब 8 बजे 40 से 45 हाथियों के दल ने चैनपुर-रामपुर मार्ग में दस्तक दी। इन्हें अंधेरी सड़क पर इस पार से उस पार जाते हुए लोगों ने देखा। उनके पार होने तक आवागमन पूरी तरह से थमा रहा।
बताया गया कि 40-45 हाथियों का दल कल रात 8 बजे ग्राम पीडिया से खदेड़ा गया जो कि चैनपुर पेट्रोल टंकी के नीचे में रोड से खदेड़ा गया। हाथी बिखर गए हैं व रामपुर के तीनों दिशा के मुख्य मार्ग के जंगलों में हैं। हाथियों कर दल में बच्चे भी शामिल हैं।