0 घोर लापरवाही के कारण आज तक न कार्यवाही न उठाव 0 बाहरी जिला के व्यापारी के द्वारा कराया गया कटाई 0 वन परिक्षेत्र चैतमा का मामला
कोरबा। जिले के पाली वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत चैतमा के आश्रित राजस्व ग्राम भरूहामुड़ा में शासकीय भूमि पर राजीव गांधी जल ग्रहण मिशन द्वारा लगभग 35-40वर्ष पूर्व वृक्षारोपण के तहत पौधा रोपण किया गया था, जिसे भरूहामुडा के कुछ लोगों ने आपसी विचार कर गाँव मे तोरण त्यौहार के लिए पैसा ब्यवस्था के तहत नीलगिरी पेड को काटकर बेचने की योजना बनाकर खोंनसरा निवासी शिवमान सिह खुसरो से सौदा कर पेड को कटवाया गया और उसके द्वारा एक स्वराज माजदा गाडी से एक गाडी लकडी ले जाया गया परंतु इसी बीच वन विभाग को पता चला जिस पर लकडी को रोका गया परंतु यहां पर वन विभाग एवं राजस्व विभाग का पेंच फंस गया।
चूंकि जिस जगह की लकड़ी कटा है वह राजस्व की भूमि है जिस पर राजस्व विभाग द्वारा लकड़ी जप्ती का कार्यवाही करते हुए 390 नग लकडी जप्त कर वन विभाग के सुपुर्द किया गया है परंतु वन विभाग ने आज तक लकड़ियों का उठाव नहीं किया है।
वन विभाग से जानकारी लेने पर सहायक वनपरिक्षेत्र अधिकारी चैतमा द्वारा बताया गया कि यह मामला राजस्व विभाग का है, वह जाने।लगभग,दस दिन हो रहा है जप्त किया गया लकड़ी रोड पर पड़ा है, सुध लेने वाले कोई नहीं है। ना ही जिसे सुपुर्द किया गया है उनके द्वारा भी किसी प्रकार का लकडी की सुरक्षा नही किया जा रहा है। दो विभाग के पेच मे कहीं उचित कार्यवाही भी प्रभावित ना हो जाय और इसका फायदा खरीददार उठाकर लकडी का परिवहन ना कर ले या अधिकारी से साठगांठ कर केस को रफा-दफा कराने का प्रयास तो नहीं हैं।इतने दिनो के बाद लकड़ियों का उठाव नहीं करना, विभाग के रवैये पर संदेह पैदा करता है।