नाच-गाना के जरिए हाथियों से बचाने की कवायद
0 हाथी-मानव द्वंद प्रभावित क्षेत्रों में जन जागरूकता कार्यक्रम कर रहा वन विभाग
कोरबा, कोरबी-चोटिया। कटघोरा वन मंडल क्षेत्र के ग्रामीणों को साप्ताहिक बाजारों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हाथी से सावधान रहने का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
कटघोरा वन मंडल में भी पिछले कई सालों से हाथियों का आतंक एवं जन हानि सहित धन हानि से ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया है। वन विभाग के कटघोरा वन मंडलाधिकारी के निर्देशन में केंद्ई रेंज अंतर्गत कोरबी सर्किल परिक्षेत्र में 15 दिसंबर रविवार को साप्ताहिक आम बाजार कोरबी एवं 16 दिसंबर सोमवार को चोटिया साप्ताहिक आम बाजार,व ग्राम घुचापुर हाथी प्रभावित क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ी नाचा हाथी मानव द्वंद प्रबंधन हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हाथी से सावधान रहने का प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागृत किया जा रहा है।
इस अवसर पर कोरबी चोटिया सर्किल के परिक्षेत्र सहायक सुनील डिक्सेना, वन रक्षक प्रीतम पुराईन, नागेंद्र जायसवाल, अशोक श्रीवास एवं पंकज खैरवार सहित आसपास के ग्रामीण उपस्थित थे।