CHHATTISGARHBastarBemetaraDantewadaDhamtariDurgGariabandJanjgir-ChampaKabirdhamKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKORBAKoriyaManendragarh-Chirmiri-BharatpurMohla-Manpur-ChowkiNarayanpurRaigarhRaipurSaktiSarangarh-BilaigarhSATY SANWADSurajpurSurguja

गोंडवाना महासभा के देवी सिंह केंद्रीय अध्यक्ष,अन्य को भी जिम्मेदारी

0 भाषीय गोंडवाना का दो दिवसीय सामाजिक महासभा का आयोजन

0नसामाजिक स्तर को मजबूत करने और विस्तार करते हुए किया गया नई टीम का गठन

कोरबा। भाषीय गोंडवाना महासभा केंद्र -लिटियाखार जिला कोरबा छत्तीसगढ़ का दो दिवसीय 15 एवं 16 दिसंबर को सामाजिक महासभा का आयोजन संपन्न किया गया जिसमें सर्वसम्मति एवं मुख्य संरक्षक बलवान सिंह मरकाम के अभिमत से देवी सिंह उइके को केंद्रीय अध्यक्ष चुना गया एवं राजू उरेती को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। युवा प्रभाग एवं महिला प्रभाग का गठन किया गया जिसमें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी कीर्ति उरेती को युवा प्रभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया गया एवं महिला प्रभाग की अध्यक्षा का प्रभार गिरजा उइके को मिला। सभी ने मिलजुल कर सामाजिक उत्थान हेतु कार्य करने की, समाज में फैली व्याप्त बुराइयों को दूर कर सामाजिक रीति-नीति का कड़ाई से पालन कराने हेतु सामाजिक सगाजनों के बीच संकल्प लिया ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एस एस गोंड, कौशल सिंह मरावी, लेख राम उइके, महामंत्री, संगठन मंत्री डोमार सिंह मरावी, सचिव सुरेश नेताम, मुन्ना मरावी पवन मरावी, नरेश कुमरे ,गणेश सिंह, कैलाश श्याम ,शिवनारायण मरकाम प्रदीप सिरश्याम अरन धुर्वे सरजू उइके धनंजय मरकाम, गुलाब मरावी मातृशक्ति- गीता श्याम ,वेद कुवंर ,चंद्रकला मरावी, सावित्री श्याम, मेंम बाई पोर्ते, संतोषी मरावी एवं बड़ी संख्या में सामाजिकगण उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button