CHHATTISGARHBalrampurBemetaraBijapurBilaspurDantewadaDurgGaurella-Pendra-MarwahiJanjgir-ChampaJashpurKabirdhamKankerKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKORBAKoriyaMohla-Manpur-ChowkiMungeliRaigarhRaipurSaktiSATY SANWADSukmaSurajpurTOP STORY
Trending

KORBA:कॉलेज के पास आया हाथी देखने उमड़े ग्रामीण,वन कर्मियों के पसीने छूटे,देखें video

कोरबा-करतला। जिले के कोरबा वन मंडल अंतर्गत आने वाले करतला वन परिक्षेत्र इलाके में हाथियों की मौजूदगी कई दिनों से बनी हुई है। इनमें से एक हाथी जिसके पैर में चोट लगी है और वह चोटिल होकर अपने दल से अलग हो गया है, ग्राम पीडिया से होते हुए यह हाथी करतला के आसपास भटक रहा है। वह घायल है, ठीक से चल नहीं पा रहा, साथ ही भोजन की तलाश में भी है।

आज इस हाथी को करतला के शासकीय महाविद्यालय भवन के आसपास देखा गया और उसने वहां खड़ी एक बाइक को गिरा दिया। हाथी कॉलेज और इसके पीछे वन विभाग के एक भवन के आसपास विचरण कर रहा है। लोग उसे डण्डे से खदेड़ते नजर आए,शोर मचा रहे हैं।

हाथी को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामवासी उमड़े नजर आए और चारों तरफ से यह हाथी घिरा हुआ एक मैदान स्थान पर इधर से उधर विचरण करते देखा गया है। ग्रामीण तरह-तरह की आवाज करते हाथी के इर्द-गिर्द देखे गए।
वन विभाग के कर्मचारी ग्रामीणों को वहां से भगाने के लिए लगातार कवायद करते दिखे, साथ ही सायरन बजाकर हाथी का भी ध्यान भटकाया जा रहा है। अभी समाचार लिखे जाने तक महाविद्यालय के पीछे के मैदानी क्षेत्र में यह एकल हाथी मौजूद है।

Related Articles

Back to top button