कोरबा:चुनाव को प्रभावित करता है डिप्टी रेंजर आडिल,दूसरे जिला भेजने की जरूरत
0 8 वर्षों से जमा है, वसूली और अवैध काम की शिकायत पर बताता है बड़े नेताओं से परिचय
कोरबा-पाली। कोरबा जिले के कटघोरा वन मण्डल में वर्षों से पदस्थ पाली परिक्षेत्र के डिप्टी रेंजर यशमन कुमार आडिल के लगातार विरोधी गतिविधि एवं ग्रामीणों को निरंतर परेशान करने की शिकायत की गई है। उसका तबादला दूसरे जिले में करने की मांग उठी है ताकि क्षेत्र में निष्पक्ष चुनाव हो सके।
शिकायत है कि पाली वन परिक्षेत्र अंतर्गत पाली सर्किल इंचार्ज यशमन कुमार आडिल लगातार 7 से 8 वर्षों से पाली कटघोरा वनमण्डल में पदस्थ है एवं लगातार वह भारतीय जनता पार्टी के विरुद्ध कार्य करते आ रहा है। यशमन कुमार आडिल के द्वारा निरंतर कांग्रेस पार्टी के समर्थन में कार्य किया जा रहा है एवं आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में लगातार आदिवासी लोगों से वसूली एवं अवैध कार्य किये जा रहे हैं जिसके लिए कई बार उनको चेतावनी भी दी गई परन्तु वो हर बार विपक्ष पार्टी के बडे नेता से परिचय होने का हवाला देकर एवं भाजपा पार्टी समाज का विभाजन करती है, मैं हमेशा इसके विरूद्ध रहूंगा, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता…. बोलकर अपने कार्यों को बड़े ही बेधड़क तरीके से अंजाम देते आ रहा है। यहां तक कि आडिल के द्वारा 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष पार्टी के समर्थन में खुलेआम प्रचार प्रसार किया गया था। एक ही वनमण्डल में लगातार इतने वर्षों से पदस्थ रहना भी चुनाव आयोग के नियम के विरूद्ध है। अगामी आने वाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए यशमन कुमार आडिल का स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से करने की मांग की गई है ताकि आने वाले चुनाव में किसी सरकारी कर्मचारी के द्वारा किसी भी आम नागरिक की मनोदशा परिवर्तित न की जा सके एवं चुनाव का संचालन सफलता पूर्वक हो सके।
वन मण्डलाधिकारी सहित मुख्यमंत्री, वन मंत्री, सहित वन अधिकारियों को ज्ञापन प्रेषित कर कहा गया है कि यशमन कुमार आडिल का स्थानांतरण चुनाव आयोग के नियमानुसार अन्य जिले में जल्द से जल्द किया जावे ताकि किसी भी पार्टी के प्रतिनिधि को इनसे किसी भी प्रकार की हानि न हो।