0 मामला भू-विस्थापन की रंजिश से जुड़ा हुआ
कोरबा-हरदीबाजार। ग्राम पंचायत मलगांव के वार्ड पंच जवाहर सिंह चौहान के साथ बीच बाजार में जान से मारने की धमकी देकर जानलेवा हमला करते हुए मारपीट के आरोपी को अंततः गिरफ्तार कर जमानत के अभाव में जेल दाखिल कराया गया। रिपोर्ट उपरांत पुलिस की कमजोर कार्रवाई पर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी से आग्रह किया था व न्याय न मिलने पर सीएम हाउस जाने की भी चेतावनी दी थी जिसके बाद आखिरकार आरोपी को गिरफ्त में लेना पड़ा।
गौरतलब है कि मामले का प्रार्थी जवाहर सिंह चौहान पिता स्वर्गीय बली राम चौहान,42 वर्ष ग्राम मलगांव, थाना दीपका, जिला कोरबा का निवासी है और ग्राम पंचायत मलगांव वार्ड क्रमांक-13 का वर्तमान पंच है। संतराम चौहान निवासी मलगांव द्वारा मलगांव क्षेत्र में एसईसीएल दीपका के द्वारा अर्जित भूमि व मकान के संबंध में प्राइवेट कंपनी के तरफ से कोयला उत्खनन का काम करता है। अर्जित भूमि व मकान के नापी के संबंध में संतराम चौहान से प्रार्थी पंच का विवाद हुआ है, जिससे संतराम चौहान दुश्मनी रखता है।
घटना दिनांक 26/10/2024 के शाम करीबन 6 बजे प्रार्थी हरदीबाजार साप्ताहिक बाजार में सब्जी ले रहा था, तभी संत राम चौहान अचानक उसके पास आकर गाली गुप्तार करने लगा तथा बोला कि तुझे आज जान से मारकर खत्म कर दूंगा। प्रार्थी ने संत राम चौहान को बोला कि गाली क्यों दे रहे हो,तब इतने में संत राम चौहान अपने साथ लाया डंडा से मारपीट करने लगा जिसे दाहिने पैर के घुटना, सिर, पीठ एवं हाथों के अंगुलियों में चोट आयी है। घटना के बाद मौके पर प्रार्थी का भतीजा अनिल कुमार चौहान, भांचा गणेश कुमार चौहान बीच-बचाव किये। पीड़ित ने FIR में लेख कराया है कि संतराम चौहान मलगांव निवासी श्यामू जायसवाल का आदमी है, उसे पूरा यकीन है कि श्यामू जायसवाल, ओम प्रकाश जायसवाल, हीरामणी जायसवाल, गुलशन जायसवाल एवं मनोज गोभिल आदि लोगों के द्वारा संत राम चौहान के माध्यम से उससे मारपीट कराया गया। बहरहाल
जवाहर की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी संत राम चौहान एवं अन्य साथी के विरुद्ध धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2)-BNS के तहत जुर्म दर्ज किया गया। विवेचना के साथ अन्य की भूमिका तलाशी जा रही है। मारपीट में पैर की हड्डी टूटने के बाद से लगातार इलाज करा रहे पीड़ित जवाहर ने इन लोगों की भूमिका बताते हुए इन पर भी एफआईआर दर्ज करने औऱ पूर्व दर्ज धारा में मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर और धारा जोड़ने की भी मांग की है।