0 20 दिन के भीतर इच्छुक व्यक्ति अपनी डिटेल आम आदमी पार्टी के कार्यालय में जमा कराएं
कोरबा-दीपका। आम आदमी पार्टी दीपका के ब्लॉक संयोजक धरम दास गुप्ता (गांधी) अनुसूचित जाति सेल के जिला अध्यक्ष ललित महिलांगे वार्ड क्रमांक सात के महिला प्रत्याशी स्वाति गुप्ता एवं पार्टी के सदस्यगण की उपस्थिति में गरिमामय चर्चा विचार विमर्श कर बैठक किया गया आम आदमी पार्टी के प्रदेश कमेटी लोकसभा प्रभारी और जिला इकाई के चुनावी दिशा निर्देशों का अनुसरण करते हुए नगर पालिका दीपका के 21 वार्डों में प्रत्याशी चयन करने की दिशा में एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में तय किया गया कि नगर पालिका दीपका की वार्डों के चुनाव के लिए इच्छुक व्यक्तियों से अपनी बायोडाटा आप पार्टी कार्यालय में जमा करवाया जाएगा इसकी तैयारी के लिए हर एक वार्ड में जनसंपर्क सर्वे किया जाएगा जमा किए गए फॉर्म को जांच कर प्रत्याशियों की चयन किया जाना है बैठक में सदस्यगणों ने सर्वसम्मति से दीपका के ब्लॉक संयोजक धरम दास गुप्ता (गांधी) को दीपका पालिका चुनाव का कमान सौंपा गया ।
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2024/12/1002764366-1024x768.jpg)
ब्लॉक संयोजक धरम दास गुप्ता ने प्रदेश कमेटी, लोकसभा प्रभारी और जिला इकाई के द्वारा चुनावी संबंध को लेकर अपने क्षेत्र में बैठक कर चुनावी रणनीति को तैयार करने का निर्देश दिया गया है इसी आदेश का पालन करते हुए दीपका पालिका के अंतर्गत वार्ड क्रमांक सात में बैठक किया गया और चुनावी संबंध को लेकर विचार विमर्श किया गया उन्होंने कहा कि दीपका नगर पालिका 21 वार्ड होते हैं और इन वार्डो में इतने वर्षों तक सत्ता में बैठे लोगों ने आम नागरिकों की विकास के नाम में सिर्फ भ्रष्टाचार का खण्ढा कोड़ रखे हैं जबकि वहीं आम आदमी पार्टी की विचार शिक्षा स्वास्थ्य सड़क बिजली पानी और लोगों की अन्य जरूरत के हिसाब से दिल्ली और पंजाब में काम कर रही है निश्चित ही नगर पालिका दीपका के आम लोगों में परिवर्तन व बदलाव चाहते हैं इसके लिए कोई भी चुनाव लड़ने वाले व्यक्तियों से डिटेल कृष्णा नगर कार्यालय स्वयं के निवास स्थान पर जानकारी जमा करवाने को कहा गया है जांच कर प्रत्याशी चयन किया जाएगा समय सीमा 15 दिन के भीतर में करना है ।