SP भोजराम ने कहा- सायबर फ्रॉड,डिजिटल अरेस्ट से डरें नहीं, डटकर सामना करें
0 कॉल नंबर को ब्लॉक कर दें, पुलिस में तत्काल शिकायत करें, पैसा तो बिल्कुल भी न भेजें
0 मुंगेली पुलिस अधीक्षक एवं जिला पंचायत सी.ई.ओ. ने बैंक अधिकारी/कर्मचारियों की ली बैठक
0 ऑनलाईन फ्रॉड से संबंधित खाताधारक का डिटेल गोपनीय रखने व साइबर फ्रॉड के संबंध में जानकारी दिया गया
मुंगेली। पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल (भा.पु.से.) एवं जिला पंचायत सी.ई.ओ. प्रभाकर पाण्डेय द्वारा मनियारी सभा कक्ष कलेक्ट्रेट मुंगेली में जिला स्तर पर सभी बैंक जिसमें भारतीय स्टेट बैंक, ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफसी, एक्सिस, जिला सहकारी व अन्य बैंको का शाखा प्रबंधकों व राजस्व विभाग के अधिकारियों का बैठक लिया गया जिसमें शासन के विभिन्न योजनाओं का आम जनता को शीघ्र लाभ दिलाने व माईक्रो फाईनेंस कंपनी के संबंध में जानकारी चाही गयी एवं साइबर फ्रॉड के संबंध में दिशा-निर्देश दिया गया।
मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल द्वारा सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों को निर्देशित करते हुये सर्वप्रथम साइबर फ्रॉड से शिकार हुये पीड़ित व्यक्तियों के बैंक आने पर तत्काल साइबर हेल्पलाईन नं. 1930 पर कॉल करने की सलाह देने एवं कॉल नहीं लगने पर NCCRP पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने या नजदीकी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने की सलाह दी गई। यदि किसी व्यक्ति का बैंक अकाउंट ब्लॉक/फीज है तो पुलिस द्वारा जारी N.O.C. के माध्यम से अनब्लॉक करने तथा पीड़ितों के खाता में होल्ड रकम को न्यायालय से समन्वय कर शीघ्र ही पीड़ित के खाते में वापस ट्रांसफर करने निर्देशित किया गया। साथ ही पुलिस विभाग द्वारा जारी साइबर सुरक्षा के उपाय, साइबर हेल्पलाईन नंबर 1930 की जानकारी बैंकों में चस्पा करने कहा गया।
सभी बैंकों को माईक्रो फाईनेंस कंपनी का जिला स्तर पर ऑडिट कर जानकारी व समूहों द्वारा लिये लोन की सूची तथा बैंकों की सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे की संख्या, उसके रेंज एवं बैंकों में कार्यरत सुरक्षा गार्डों का नाम-पता, मोबाईल नम्बर की जानकारी चाही गयी है। बैंको द्वारा ग्रामों में कैम्प लगाकर बैंक से संबंधित सुरक्षा उपायों की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाने व पार्किंग व्यवस्था बनाने हेतु निर्देशित किया गया। खाताधारक व्यक्ति अचानक से ज्यादा रकम ट्रांसफर या विड्रॉल कर रहा है तो उसकी मनः स्थिति को जानने का प्रयास करें कि कहीं वह साइबर फ्रॉड का शिकार होकर ट्रांजेक्शन तो नहीं कर रहा है, प्रार्थी से सीधे बात कर डिजिटल अरेस्ट या अन्य धोखाधड़ीके विषय में चर्चा करके उसे ठगी का शिकार होने से बचाया जा सकता है।
0 क्या है डिजिटल अरेस्ट
एसपी ने बताया कि डिजिटल अरेस्ट ब्लैकमेल करने का एक एडवांस तारीका है, डिजिटल अरेस्ट में ऑनलाईन धमकी देकर विडियो कॉलिंग के माध्यम से ब्लैकमेलिंग कर पैसे की मांग करते हैं। साइबर ठग नकली पुलिस अधिकारी या इनकम टैक्स विभाग से बात कर रहे हैं ये कहते है कि आपके पैनकार्ड, आधारकार्ड का इस्तेमाल करते हुये अवैध सामानों की खरीदी की गयी है या मनी लॉड्रिंग की गई है या फिर यह दावा करते हैं कि कस्टम विभाग से बोल रहे हैं। आपके नाम से कोई पार्सल आया है जिसमें ड्रग्स या प्रतिबंधित चीजें हैं। इसके बाद लगातार वीडियो कॉल-ऑडियो कॉल कर सामने में बैठे रहने बोलते हैं और जमानत के नाम पर लोगों से पैसे की मांग किया जाता है। इस तरह अपने ही घर पर ऑनलाईन कैद होकर रह जाते हैं, इसे ही डिजिटल अरेस्ट कहा जाता है।
0 डिजिटल अरेस्ट से बचने के उपाय
एसपी भोजराम पटेल ने बताया कि डिजिटल अरेस्ट शुरूआत से आपके डर के साथ होती है, ऐसे में यदि आपके पास इस तरह के धमकी वाले फोन कॉल आते हैं तो आपको डरने की जरूरत नहीं है, डरें नहीं बल्कि डटकर सामना करना चाहिए।आये हुये कॉल नंबर को ब्लॉक कर देना चाहिये और पुलिस में तत्काल शिकायत करना चाहिए, पैसा तो बिल्कुल भी न भेजें।