CHHATTISGARHBaloda BazarBalrampurBemetaraBilaspurDhamtariGariabandGaurella-Pendra-MarwahiJashpurKabirdhamKankerKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKondagaonKORBAKoriyaManendragarh-Chirmiri-BharatpurMohla-Manpur-ChowkiMungeliRaigarhRaipurRajnandgaonSarangarh-BilaigarhSATY SANWADSukmaSurajpurSurguja

UPDATE: मृतकों की हुई पहचान,एक पेट्रोल पम्प संचालक थे

0 पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी पहुंचे घटनास्थल, मार्गदर्शन में निकाले गए शव

कोरबा-बांगो। कोरबा-अम्बिकापुर नेशनल हाईवे मार्ग पर ग्राम लमना-चोटिया के मध्य शनिवार दोपहर करीब 2:45 बजे हुए दर्दनाक हादसे में दो लोगों की कार में जल कर मौत हो गई।
कटघोरा से अम्बिकापुर की तरफ जा रहे ट्रक क्रमांक सीजी 12 ए डब्ल्यू 3251 ने इन्हें चपेट में लिया और कुछ दूर तक घसीटने के बाद सड़क किनारे कार पर ट्रक पलट गया। पेट्रोल टँकी लीक होने से कार व ट्रक में आग लग गई। कार में ही दम तोड़ चुके दोनों सवार जल गए।

हादसे की सूचना बाद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल पहुंचे। तब तक दोनों वाहनों में लगी आग काफी मशक्कत से बुझाई जा चुकी थी। बारिश के बीच एसपी के मार्गदर्शन में ररेस्क्यु किया गया और लगभग 4 घण्टे की कोशिश के बाद दोनों शव बाहर निकाले जा सके।

मृतकों की पहचान शिवम सिंह पिता स्व.ईश्वर सिंह ठाकुर निवासी भट्ठी रोड केदारपुर अम्बिकापुर और विकास भगत पिता निवासी धर्मदेव लकड़ा केनाबंधा अम्बिकापुर के रूप में हुई है। इनमें विकास भगत चोटिया में इंडियन ऑयल कम्पनी की चंद्रकला फ्यूल्स नामक पेट्रोल पम्प का संचालक था। शिवम सिंह वन सम्बन्धी कार्य देखता था। ये दोनों वर्ना कार क्रमांक सीजी 15 Du 2747 पर सवार होकर जा रहे थे।

बताया गया कि नेशनल हाइवे पर बांगो थाना क्षेत्र के चोटिया के ग्राम लमना के पास उन्होंने एक ट्रक को ओवरटेक किया कि इस दौरान सामने से आ रहे ट्रक से उनकी जबरदस्त भिड़ंत हो गई। पुलिस ने शव को वैधानिक कार्रवाई बाद पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी में रखवाया है।

Related Articles

Back to top button