CHHATTISGARHBilaspurDantewadaDhamtariDurgGaurella-Pendra-MarwahiJanjgir-ChampaKabirdhamKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKORBAKoriyaMohla-Manpur-ChowkiMungeliRaigarhRaipurSaktiSATY SANWADSPORTSSukmaSurajpur

KORBA:जिला रायफल एसोसिएशन के महेश अध्यक्ष, नूतन सचिव बने

कोरबा। ट्रांसपोर्ट नगर कोरबा में कोरबा जिला रायफल एसोसिएशन की आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने कोरबा जिला में शूटिंग खेल को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक विचार-विमर्श किया।
उपस्थित सदस्यों ने छत्तीसगढ़ प्रदेश रायफल एसोसिएशन के नियमों के अनुरूप सर्वसम्मति से कोरबा जिला कार्यकारिणी का गठन किया। अध्यक्ष महेश कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष परमानंद अग्रवाल, सचिव नूतन सिंह ठाकुर, सहसचिव राजू कुमार बर्मन तथा कोषाध्यक्ष रंजन कुमार प्रसाद सर्वसम्मति से निर्वाचित किए गए। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अनुराग तिवारी एवं राजेश रंजन को निर्वाचित किया गया।

0 जिले में शूटिंग खेल को बढ़ावा देने हर संभव प्रयास होगा
नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेश कुमार अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ प्रदेश रायफल एसोसिएशन के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में कोरबा जिले में शूटिंग खेल को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया। स्थानीय प्रशासन के सहयोग से कोरबा में शूटिंग के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने के लिए आवश्यक कदम उठाया जाएगा। राज्य स्तरीय शूटिंग स्पर्धा का आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश रायपुर संगठन से मांग किया गया है जिससे कोरबा के लोगों को इस खेल का तकनीकी ज्ञान मिल सके।

Related Articles

Back to top button