कोरबा। कोरबा जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चांद गैरेज के पास एक ट्रक मालिक पर चाकू से हमला कर डीजल एवं पैसे की लूट की गई है। यह मामला सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि बाद तकरीबन में 3 से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है।
बांकीमोंगरा के 2 नंबर मुख्य मार्ग पर ट्रेलर क्रमांक CG 04 JB 7685 चांद गैरेज के पास खड़ी थी। उसी वक्त ये घटना हुई है। इस घटना में ट्रेलर मालिक उदय चौहान उम्र 50 वर्ष के पर अज्ञात हमलवारों ने चाकू से वार कर दिया। उदय को काफी गंभीर चोटें आई है जिसे कटघोरा के विभागीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।