कोरबा। कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भिलाई बाजार में जिला पंचायत कोरबा की उपाध्यक्ष श्रीमती रीना अजय जायसवाल द्वारा अपने जिला पंचायत क्षेत्र के विकास हेतु 70 लाख के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया।
भिलाईबाजार,शक्तिनगर, झाबर, बेलटिकरी, ढूरेना में पेयजल हेतु बोर खनन के लिए 15 लाख, भिलाई बाजार, चैनपुर बसाहट, बतारी में सीसी रोड के लिए 40 लाख, भिलाई बाजार में तालाब सौंदर्यीकरण, ओपन जिम 15 लाख सहित ढूरैना मे मंच के लिए 5 लाख से कार्य होंगे।
रीना अजय जायसवाल अपने क्षेत्र के सतत विकास हेतु हमेशा संकल्पित रहने के साथ निरंतर क्षेत्र में जीवंत जनसम्पर्क बनाए रखती हैं। उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र की जनता के बीच लगातार उपस्थित रहकर विकास कार्यों की जरूरतों को समझा और पूरा करने भरसक प्रयास व कार्य किया है।
ग्राम भिलाईबाजार में विकास कार्यों का भूमिपूजन कार्यक्रम में जिला पंचायत कोरबा के पूर्व उपाध्यक्ष अजय जायसवाल , ग्राम सरपंच चंद्रभान मरकाम, पूर्व सरपंच बलराम सिंह, ग्राम सचिव दीपक भारद्वाज, सत्यनारायण जायसवाल, नारायण सिंह राजपूत,सुरेंद्र मिश्रा,शरद जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, नकुल यादव, मोहम्मद हुसैन ,राजकुमार पटवा, शशिकांत पटवा, तेरस श्रीवास, ऋषि निषाद, सुमित प्रजापति, मनहरण, मोहनलाल यादव, शिवम् प्रजापति, हेमलाल, अजय, कुलदीप जायसवाल, पवनदास, फिरत दास, संतोष दास सहित ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।