कोरबा-उरगा। कोरबा-चाम्पा मार्ग पर उरगा स्थित हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनी के अंतिम छोर में मकान में अवैध रूप से महुआ शराब बनाने का काम काफी दिनों से चल रहा था। इसका पता तब चला जब तहसीलदार यहां मकान को कब्जा मुक्त करने के लिए पहुंचे।
दरअसल, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के दो मकान में अवैध रूप से कब्जा कर लिए जाने की शिकायत हाउसिंग बोर्ड प्रबंधन की ओर से की गई थी।
उक्त मकान क्रमांक 102 पर राजेन्द्र मरावी ने अवैध कब्जा कर रखा है। वह ग्राम कुकरीचोली में ढाबा चलाता है।
मकान में कब्जा की शिकायत पर शुक्रवार को कोरबा तहसीलदार सत्यपाल प्रताप राय और नायब तहसीलदार किशोर शर्मा सहित टीम उरगा पुलिस के साथ जब कार्रवाई के लिए पहुंची तो राजेन्द्र मरावी और उसकी पत्नी भाग चुके थे। मकान के भीतर घुसने पर अधिकारियों की आंखें फटी की फटी रह गई क्योंकि वहां अवैध रूप से महुआ शराब बनाने के समान मिले।
गैस चूल्हे पर चढ़ी हुई बड़ी सी हांडी मिली जिसमें बड़े पैमाने पर महुआ पास भरा हुआ था। पास में ही खाली बोतलें मिली। यहीं से महुआ शराब बनाकर अवैध रूप से बेचे जाने का भी पता चला। मौके पर किसी के नहीं मिलने से उक्त सामग्रियों की जप्ती बनवाने के साथ महुआ पास को नष्ट कराया गया। कमरे को सील करने की कार्रवाई की गई।