कोरबा-बांकीमोंगरा। छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण होते ही अब लोगों को आचार संहिता लगने का इंतजार है। इसी क्रम में बांकीमोंगरा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए सुल्ताना रहमान खान का नाम सामने आ रहा है। बता दें कि वह कांग्रेस कटघोरा विधानसभा अध्यक्ष रहमान खान के धर्मपत्नी हैं, रहमान खान अपनी राजनीति युवा कांग्रेस से शुरु किए हैं। पार्टी के लिए निरंतर कार्य करते आ रहे हैं। रहमान खान वर्तमान में कटघोरा विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद पर हैं व समाज सेवक हैं, जिससे समाज में काफी पकड़ हैं साथ हि वार्ड में सभी समाज से तालमेल अच्छा हैं। अगर कांग्रेस पार्टी से टिकट मिल जाता हैं तो विजयी होना शत् प्रतिशत सम्भव हैं।
सुल्ताना रहमान खान नगर एवं वार्ड में साफ छवि एवं लोगों के प्रति मिलनसार के साथ लोगों के हर छोटी-बड़ी समस्याओं पर विचार करना एवं साथ हर संभव समस्या का समाधान करने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। बतादें, सुल्ताना रहमान खान कांग्रेस से टिकट की मांग कर रही हैं, और यदि कांग्रेस पार्टी सुल्ताना रहमान खान के कार्यशैली को देखते हुए अगर टिकट देती है। तो बांकीमोंगरा अध्यक्ष पद के लिए प्रबल दावेदार होंगे।