कोरबा। कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम भैंसमा के साप्ताहिक बाजार के समीप स्थित सागौन बाड़ी में गुरुवार को सुबह एक व्यक्ति का शव मिला था। अज्ञात व्यक्ति की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की गई है। मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा था जिसमें सफलता मिली है। मृतक का नाम समार सिंग सोनंझारी पिता सुनाऊ उम्र 52 निवासी टिकरा पारा स्टेशन रोड उरगा है।
दूसरी तरफ हत्यारे का सुराग तलाशने के लिए पुलिस द्वारा तकनीकी और फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ-साथ डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई है। मृतक की पहचान के बाद अब जांच तेज हो गई है।
बता दें कि पुलिस विभाग के खोजी डॉग बाघा ने कल ही अहम सुराग दिए थे। घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक झोला बरामद हुआ जिसमें प्लास्टिक के झिल्ली में महुआ शराब मिली। इसके बाद बाघा दूर एक ग्राम में जा पहुंचा। उरगा पुलिस शिनाख्त उपरांत शव को आज पोस्टमार्टम के बाद परिजन के सुपुर्द करेगी। उरगा थाना प्रभारी निरीक्षक युवराज तिवारी द्वारा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में गुत्थी को सुलझाने का प्रयास जारी है।