कोरबा। स्कूल जतन योजना के माध्यम से नितेश शर्मा निवासी कटघोरा के द्वारा स्कूल मरम्मत कार्य किया गया था जिसके भुगतान के लिए दर-दर की ठोकर खाते हुए उनकी बीमारी के कारण मृत्यु हो गयी। परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रह है। अंशु ने यह करुण गुहार कोरबा जिले के कटघोरा निवासी अंशु शर्मा पिता स्व.नितेश शर्मा ने कलेक्टर सहित मुख्यमंत्री और प्रधाममंत्री से लेकर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सम्भाग,कोरबा (RES) श्री जोगी को पत्र लिखा है।
अंशु ने कहा कि कलेक्टर अंकल म हमारे पिता बाजार हाट में धान, महुआ, खरीदी करते थे जिससे हमारा घर और परिवार चलता था। कोरोना के समय आर्थिक तंगी के कारण धंधा चौपट होने के बाद हमारे परिवार के सामने धंधा को लेकर संकट पैदा हो गया। फिर पिता स्व. नितेश शर्मा ने टेंडर के माध्यम से ठेका प्राप्त कर स्कूल जतन योजना के स्कूलों के मरम्मत का कार्य किया। उनका मृत्यु 4 माह पूर्व इलाज के दौरान हो गया है, जिसमें पैसा लगाने के बाद बाजार का कर्ज, माता का जेवर एवं अन्य आभुषणों को गिरवी रखने के बाद, स्कूल मरम्मत का कार्य किया गया जिसका एक भी रुपये हमें आज दिनांक तक नहीं मिला। मृत्यू पूर्व पूर्व पिता बताते थे कि फण्ड नहीं मिलने के कारण हमारा पैसा रुका हुआ है। पिता के मृत्यू होने के बाद माँ ने ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता कोई जोगी सर है उनसे मिले, उन्होने कहा कि कलेक्टर के पास पैसा रुक गया है कलेक्टर पैसा नही दे रहे हैं। कलेक्टर को बताया गया कि आदर्श विद्या मंदिर कटघोरा का दो साल का फीस 62000/- और घर का बिजली बिल 45000/- एवं अन्य राशन कर्ज – 100000 /- हो गया है जिससे परिवार के सामने आर्थिक संकट से निपटने के लिए और कोई संसाधन नही है। अंशु शर्मा ने कहा है कि कलेक्टर अंकल, आप जिला के मालिक हैं, हमारी माँ आत्महत्या करने की बात कहती है। हमारे इस निवेदन को स्वीकार करते हुए हमारे भुगतान के विषय में तत्काल कार्यवाही करें नहीं तो हमें इच्छा मृत्यु हेतु परमिशन दें। यह लेटर हम वकील के माध्यम से लिखवा रहे हैं। कृपया तत्काल कार्यवाही करते हुए हमारी इच्छा मृत्यु को स्वीकृत करें।
