0 शासन एवं पुलिस प्रशासन भी रही मुस्तैद
कोरबा, कोरबी-चोटिया। जिले के सीमावर्ती एवं पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के सुदूर वनांचल ग्रामीण क्षेत्र ग्राम पंचायत कोरबी सरपंच पद के लिए हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पुनः एक बार फिर राजू राम मरावी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज हासिल की। चुनाव जीतने के बाद आतिशबाजी डीजे के साथ पंचायत क्षेत्र का भ्रमण कर मतदाताओं के प्रति अपना आभार प्रकट कर रहे हैं, गांव के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद भी ले रहे, उन्होंने पंचायत के कई मोहल्ले में घर घर जाकर समर्थन देने के लिए आभार जताया है उन्होंने कहा कि जनता ने जिस भरोसे के साथ मुझे अपना आशीर्वाद एवं सहयोग दिया है उस भरोसे के साथ मै खरा उतरने का प्रयास करूंगा।
0 मुरारी लाल जायसवाल ने सातवीं बार पंच पद पर जीत हासिल की

जानकारी के अनुसार इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वार्ड पंच पर अपनी दबदबा बनाने वाले पूर्व उपसरपंच मुरारी लाल जायसवाल ने सातवीं बार अपनी जीत हासिल कर फिर से पुनः अपने वार्ड में कब्जा जमाने में कामयाब रहे।
नवनिर्वाचित पंच मुरारी लाल जायसवाल, ने कहा कि जिस विश्वास और आशा के साथ ग्रामीणों ने मुझे जिताया है मैं जनता के सभी समस्याओं के समाधान के लिए मेरे द्वारा पूरा प्रयास किया जाएगा सभी की मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता है ग्राम पंचायत के विकास एवं ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ हमेशा दिलाऊंगा। साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत के समस्त नागरिकों को जीत के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।