कोरबा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले 21 पंचायतों में पंच का फैसला लॉटरी निकालकर करना पड़ा। इन 21 पंचायतों में पंच प्रत्याशियों को बराबर वोट मिलने के कारण यह स्थिति निर्मित हुई। पोड़ी उपरोड़ा के तहसीलदार के द्वारा बराबर वोट पाने वाले पंच प्रत्याशियों, उनके समर्थकों की उपस्थिति में अन्य व्यक्ति के माध्यम से पर्ची द्वारा लॉटरी निकालकर निर्वाचित होने वाले पंच का फैसला किया गया।
इसके उपरांत रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।



