कोरबा। शहर के एक बड़े सराफा व्यवसायी और पूर्व् रेत कारोबारी को EOW ने अपने दफ्तर में बुलाया है। सूत्र की माने तो कोरबा में पदस्थ रहे आईएएस अफसर से संबंध के बारे में पूछताछ की जा रही है। इनका सेनोस्फीयर का भी काम चमक रहा है और विदेश दुबई-बैंकाक में दफ्तर भी बताया जाता है।
बता दें कि सराफा कारोबारी और ठेकेदारी करने वाले सोनी को EOW ने बुलाया है। डीएमएफ घोटाले में जेल में बंद महिला अफसरों से उनकी काफी नजदीकिया थी, जिसकी वहज से वे सराफा का काम छोड़कर रेत करोबार में हाथ आजमा रहे थे। बताते हैं कि इसी दौरान उनके शॉप से महिला अफसरो ने सोने के जेवरात और महंगी वस्तुएं खरीदी थी। EOW की टीम डीएमएफ घोटाले में हुए जांच पर आगे बढ़ी तो सोनी का नाम सामने आया है। सोनी का नाम अफसरो के करीबियों की लिस्ट आने के बाद उनसे दफ्तर में पूछताछ की जा रही है।