कोरबा। जिले में एक निजी बस दुर्घटना का शिकार हो गई। यह बस पेंड्रा से कोरबा आ रही थी कि ग्राम जटगा मार्ग में उसका कमानी पट्टा टूट गया। इससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में उतर गई और पलटने से बाल-बाल बची।
हादसे के दौरान बस में सवार भयभीत यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसा उपरांत दूसरी बस के माध्यम यात्रियों को कोरबा रवाना किया गया।

गनीमत यह रही कि हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई। समाचार लिखे जाने तक जेसीबी की मदद से बस को खेत से बाहर निकलने का प्रयास जारी रहा।
0 फिटनेस प्रक्रिया पर उठे सवाल
परिवहन विभाग के द्वारा समय-समय पर अभियान चला कर विभिन्न प्रकार की गाडिय़ों का फिटनेस जांच किया जाता है और इस बात की परख की जाती है कि उनमें सभी प्रकार के समान बेहतर काम कर रहे हैं या नहीं। खामियां पाए जाने पर समझाइश दी जाती है और पेनाल्टी की जाती है। पेंड्रा रोड से कोरबा के बीच चलने वाली यात्री बस में जो तकनीकी समस्या पेश आई उसने सवाल खड़े किए हैं कि आखिर किस आधार पर इस प्रकार की गाडिय़ां सडक़ पर दौड़ रही है।
0 खटारा वाहन दौड़ रहे सडक़ों पर
कोरबा जिले की सडक़ों पर काफी संख्या में खटारा कैटेगरी के वहां लगातार दौड़ते नजर आ रहे हैं। इनके चलने से लोगों की जान जोखिम में है। विकल्प की कमी के कारण इस प्रकार के वाहनों में चलना लोगों की मजबूरी बन चुकी है। लोग बताते हैं कि विभिन्न मार्गों पर जाने के लिए अच्छे वाहन है ही नहीं और ऐसे में जो व्यवस्था उपलब्ध है इसका सहारा लेना पड़ता है। लेमरू, श्यांग, हाटी मार्ग पर चलने वाली यात्री गाडिय़ों की स्थिति देखकर लगता है कि कब क्या हो जाए । सभी प्रकार के नियम के विरुद्ध ऐसी गाडिय़ां सडक़ पर अगर चल रही है तो इसका मतलब यह निकलता है कि ऑपरेटर ने परिवार विभाग के साथ अच्छा गठजोड़ कर रखा है। क्योंकि इसके बिना मनमानी करना संभव नहीं हो सकता। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस प्रकार के मामले में प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने की मानसिकता बनाना चाहिए ताकि संभावित हादसों को रोका जा सके।