कोरबा। नगर वासियों के बीच मशहूर हलवाई की पहचान रखने वाले स्वर्गीय नारायण सिंह के पुत्र रविंद्र सिंह जो कि वर्षों से कैटरिंग के काम से जुड़े हुए थे, उनका आकस्मिक निधन हो गया। वह अपने पीछे भरा- पूरा परिवार रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। बताया गया कि काफी दिनों से वह बीमार चल रहे थे और इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक 5 देवांगन पारा के इंदिरा नगर ठाकुरदिया चौक के पास के निवासी रविंद्र सिंह के निधन की खबर से शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
