0 आरोपी सालिगराम उर्फ़ बर्तनिया जांगड़े पर पुर्व में 12 से अधिक आबकारी मामले में हुआ है चालान
कोरबा-पाली। जिला पुलिस अधिक्षक सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा पूरे जिले मे अवैध शराब के सम्बन्ध मे ताबड़तोड़ कार्यवाही हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इस क्रम में थाना पाली क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा नितीश ठाकुर ,अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कटघोरा पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी पाली युवराज तिवारी के नेतृत्व मे बंधाखार और नुनेरा ग्राम में छापा मार कार्यवाही करते हुए तीन अलग-अलग स्थानों से 88 लीटर महुआ शराब जप्त कर लगभग हजार किलो महुआ लाहन को नष्ट किया गया है।

आरोपी आदतन शराब विक्रेता सालिगराम उर्फ़ बर्तनिया जांगड़े पिता स्व. सीताराम जंगाड़े उम्र 52 निवासी नुनेरा से 80 लीटर शराब और शराब बनाने का बर्तन जप्त किया गया है। आरोपी ने अपने घर मे अवैध महुआ शराब बनाने की भट्टी बना रखा था और अपने घर के अंदर प्लास्तिक के बड़े बड़े ड्रम मे महुआ पाश भिगो कर रखा था जिसे नष्ट किया गया है।
दूसरे मामले मे बांधाखार गांव के नायक पारा में श्रीमती जानकी नायक पति सेतु नायक उम्र 42 साल को शराब रखे हुए तथा पिलाते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। उसके कब्जे से 5.5 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया। दोनो के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है। बंधाखार कोल पारा की अनिता कोल पति स्व.परमेश्वर कोल से 2 लीटर महुआ शराब जप्त कर 34(1) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। सार्वजनिक स्थान में शराब पीने पर धारा 36(च) आबकारी अधिनियम में थान सिंग पिता सहदेव उम्र 62 निवासी बाँधाखार और प्रेम पटेल पिता दयालु राम निवासी बाँधाखार के ऊपर कार्यवाही की गई है। सम्पूर्ण कार्यवाही मे प्रधान आरक्षक शिवराज राजपूत, जोगेन्द्र खूंटे,अमित सिंह, आरक्षक जगजीवन कँवर, रवि गुप्ता, अजय राजवाड़े, महिला आरक्षक सुषमा डाहरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।