0 पसान के सुशासन तिहार में फर्जी पट्टा निरस्त करने की मांग
कोरबा। जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत आने वाले पसान में संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की 32 एकड़ सरकारी जमीन अवैध कब्जादारों की भेंट चढ़ती जा रही है। यह सरकारी जमीन स्कूल की संपत्ति के रूप में रिकॉर्ड में दर्ज है और इस पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का संचालन हो रहा है। 32 एकड़ क्षेत्रफल वाले भूमि पर स्थित इस स्कूल के चारों तरफ खाली जमीन को सुरक्षित करने के लिए अहाता अथवा बाउंड्रीवाल का निर्माण नहीं कराए जाने का खामियाजा अवैध कब्जा के रूप में सामने आया है।
वर्षों से लोग यहां नजर गड़ाए बैठे हैं और जमीन पर कब्जा करते हुए उक्त शासकीय भूमि का फर्जी पट्टा भी प्राप्त कर लिए हैं। ऐसे में सरकारी स्कूल की जमीन का जो 32 एकड़ क्षेत्रफल आरक्षित है, वह बेजा कब्जा की भेंट चढ़ता जा रहा है।
सुशासन तिहार के तीसरे चरण के तहत लगाए गए शिविर में विद्यालय के प्राचार्य ने आवेदन देते हुए स्कूल के 32 एकड़ क्षेत्रफल को सुरक्षित करने हेतु सीमांकन कराते हुए अवैध कब्जा हटाकर शासकीय पट्टा पर प्राप्त की गई भूमि को निरस्त करते हुए स्कूल की भूमि में शामिल करने की मांग की है।