कोरबा, कोरबी-चोटिया । छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित सुशासन तिहार 2025 के तहत 13 मई मंगलवार को शासकीय स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल कोरबी के प्रांगण में समाधान शिविर का भव्य आयोजन किया गया।
यह शिविर शासन द्वारा निर्धारित चार चरणों की प्रक्रिया का अंतिम चरण था, जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं का स्थाई समाधान प्रस्तुत किया गया। शिविर का शुभारंभ जनपद पंचायत अध्यक्ष पोड़ी उपरोड़ा, माधुरी देवी तंवर, एवं जनपद उपाध्यक्ष प्रकाशचंद जाखड़, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित के साथ किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य विद्वान सिंह मरकाम, जनपद सदस्य कुंती केराम,कोरबी सरपंच राजूराम मरावी, उपसरपंच मुरारी लाल जायसवाल, ग्राम पंचायत सरमा के सरपंच शिवकुमार उईके, चंद्र प्रताप पोर्ते,बुडापारा सरपंच युवराज सिंह सोरठे,मिसिया सरपंच सुरेंद्र कुमार पुहुप, सुरेश जायसवाल, एवं जं सदस्य ममता पुहूप , फुल कुंवर पावले, आनन्द आयम, सहित सरपंच संघ के अध्यक्ष प्रताप सिंह मरावी, के अलावा पोड़ी उपरोड़ा एस डी एम टी आर भारद्वाज, खंड शिक्षाधिकारी प्रीति खरवार, तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
शिविर के दौरान सभी विभागों द्वारा अपनी-अपनी योजनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दी गई। कोरबी क्लस्टर में प्राप्त कुल 2320 आवेदनों का शत-प्रतिशत मौके पर ही निराकरण कर शासन की प्रतिबद्धता को साकार किया गया।
इस कार्यक्रम में विलम्ब से पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि सुशासन तिहार को जनता और शासन के बीच एक सेतु बताते हुए इस पहल की सराहना की। राजस्व अनुविभागीय अधिकारी तुलाराम भारद्वाज ने आवेदन निराकरण की प्रक्रिया व पारदर्शिता पर प्रकाश डाला। शिविर में पुटीपखना,तनेरा, सरमा, मनगवां,झिनपुरी,मिसिया,बुढापारा,कुलहरिया, खम्हार मुडा,पाली, एवं कोरबी, क्षेत्र के ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।
39 स्कूली बच्चों को शिविर स्थल पर ही जाति प्रमाण पत्र वितरण किए गए,7 हितग्राहियों को जॉब कार्ड का वितरण किया गया। ग्राम पंचायत कोरबी के 7 हितग्राहियों को राशन कार्ड, एवं फुलसर के माधो सिंह कृषि विद्युत पंप वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयप्रकाश डड़सेना ने समस्त जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, एवं ग्रामीण जनों को सफल आयोजन हेतु आभार व्यक्त किया!