कोरबा-पाली। नगर पंचायत पाली में विगत एक हफ्ते में चोरी की घटित चार घटनाओं मे अज्ञात चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पाली पुलिस चोरी की जांच मे जुटी है.
नगर पंचायत पाली क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है. बीते एक सप्ताह में चोरी की 4 घटना घटित हुए है. हाल ही में चोरों ने चर्च में सूनेपन का फायदा उठाकर नकदी और घरेलू समान की चोरी कर ली.डिसाईपल्स फैलोशिप चर्च केराझरिया [पाली] के पास्टर उमेंद्र सिंह चतुर्वेदी पिता जैन सिंह चतुर्वेदी उम्र 44 वर्ष पता सकरी (परसदा) हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास निवासी बिलासपुर ने बताया कि वह चर्च कैंपस के अंदर आवासीय कमरा मे रहता है. जो 14 तारीख को शाम 5:00 बजे पारिवारिक कारण से अपने मूल गांव सकरी गया हुआ था. जो कि वापस आने पर आवास का ताला टूटा हुआ मिला.अंदर रखा सामान अज्ञात चोर चोरी करके ले गया.जिसकी लिखित में सूचना आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि डिसाईपल्स चर्च के कैंपस के आवास में कमरा का ताला टूटा हुआ था. दरवाजा खुला था. अंदर कमरे से आयरन, किचन सेट, ग्रोसरी, कॉस्मेटिक, कपड़ा, ब्लेजर ,पेंट, कोट टाइ, बेल्ट , बेडशीट, गैस चूल्हा सेट ,ट्रॉली बैग और बैग, दीवाल घड़ी, मेटल पानी बोतल, चश्मा, स्टडी मैटेरियल बुक एवं नगद ₹14000 की राशि जो अलमारी में रखा था ₹10000 का बुक मटेरियल था. घरेलू उपयोगी सामान कपड़ा कुल मिलाकर लगभग 44000/- नगद और सामान की चोरी कर लिया गया. इसकी सूचना विधिवत पाली थाने में दर्ज करा दी गई है.इससे पूर्व हायर सेकंडरी स्कूल के सामने स्थित रवि मोबाइल दुकान से शटर तोड़कर मोबाइल,एसेसरीज और नकद की चोरी कर ली गयी थी. इसके एक दिन पूर्व ही कुछ दूरी पर स्थित किनाराम किराना दुकान में ताला तोड़कर नकद, गुटखा,आदि उड़ा ले गए. शांति नगर निवासी बिजू सिंह के मकान पर भी अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया था. इन चोरी की किसी भी घटना मे पाली पुलिस चोरों का सुराग लगा पाने मे असमर्थ रहा है. हालांकि पुलिस का दावा है कि चोर शीघ्र ही पकड़ लिए जाएंगे. लेकिन चोरी की घटनाओं की पुनरावृत्ति ने व्यापरियों और आम नागरिको के माथे पर चिंता की लकीरें पैदा कर दी है और वे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.