कोरबा-कटघोरा। मालवाहन को पीछे करते समय पीछे मौजूद अपनी कार में खरोच आ जाने से काफी नाराज भाजपा नेता पूर्व् पार्षद ने ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी और उसका सिर फोड़ दिया।
पीड़ित रवि कुमार पिता राम सिंह ग्राम भानपुर थाना पिपरिया पोस्ट- मरका जिला कबीरधाम का रहने वाला है और ड्रायवरी का काम करता है। आज 6 अगस्त को सुबह करीब 8 बजे छ: चक्का माजदा गाडी में निरमा और साबुन लोड कर रायपुर से लेकर कटघोरा खाली करने के लिए आया था। कटघोरा नदी के पास सामान खाली करने के बाद अपनी माजदा गाड़ी को पीछे कर रहा था कि पीछे के करने दौरान गाड़ी के पीछे खड़ी कार के शीशा में स्क्रेच लग गया। स्क्रेच लगने पर कार का मालिक शरद गोयल उसके पास आया और गाली -गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये गाड़ी ठीक से नहीं चलाते हो कहकर अपने पास रखे लकडी का डंडा से सिर में दो से पांच बार मारपीट किया। मारपीट करने से सिर में चोट लग कर काफी खून बहा। गाली गलौच व मारपीट की घटना को मौके पर मौजूद आसपास के लोग देखे व सुने। पीड़ित की रिपोर्ट पर शरद गोयल, निवासी कसनिया के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 की धारा 115(2), 296, 351(2) के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। आरोपी नगर पालिका कटघोरा क्षेत्र का पूर्व पार्षद भाजपा पार्षद बताया जाता है।