कोरबा-बांकीमोंगरा। कोरबा जिले के बांकीमोंगरा थाना अंतर्गत ग्राम देवरी पुल से 100 मीटर की दूरी पर मुख्य मार्ग में संचालित चन्द्र हार्डवेयर में सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।

संचालक ने बताया कि रविवार और सोमवार के दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने दुकान के पिछले हिस्से की दीवार में सेंध मार कर भीतर प्रवेश किया और कलर बनाने वाला ब्लोअर मशीन चोरी कर अपने साथ ले गए। कुछ और सामानों की चोरी हुई है जिसके बारे में तस्दीक किया जा रहा है। दुकान संचालक साखाराम कश्यप इस चोरी से हैरत में हैं और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी में हैं।