0 स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश सँगठन मंत्री सुरेन्द्र राठौर ने किया ध्वजारोहण
कोरबा। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी द्वारा 15 अगस्त (सुराजी तिहार) स्वतंत्रता दिवस को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर गुजरे बलिदानी शहीदों को याद कर नमन किया गया, साथ ही प्रदेश व देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई प्रेषित की गई। जोहार छ्त्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री द्वारा चैतमा स्कूल में तिरंगे झंडे को सलामी दी गयी तत्पश्चात अपने गृह ग्राम भठोरा में ध्वजारोहण कर समस्त ग्राम वासियो को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना प्रेषित किया गया।

जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के महिला व कोरबा शहर टीम एवं वार्ड क्र 14 के निवासियों के द्वारा अमरईयापारा में ध्वजारोहण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप जेसीपी के जिलाध्यक्ष जैनेन्द्र कुर्रे ने ध्वजारोहण किया। साथ ही शराब भट्टी को हटाने के संघर्ष में पार्टी के दिशा निर्देश तथा सहयोग से क्षेत्र की जनता को शराब भट्टी से आजादी मिलने पर उनके संघर्ष को नमन किया गया।

पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं तीन बार के सरपंच रह चुके तथा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 से पार्टी के जिला सदस्य पद के उम्मीदवार रहे रविन्द्र जगत द्वारा प्राथमिक शाला सुवाभोड़ी में ध्वजारोहण किया गया और छात्रों एवं ग्रामवासियो को शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इस दौरान जेसीपी की महिला जिलाध्यक्ष चंचल महंत, जिला महासचिव प्रेरणा कुर्रे, रेखा भारती, सुमित्रा महंत, कलावती महंत, अमरीका मिश्रा, जेसीपी कोरबा शहर अध्यक्ष हरि चौहान, दीपक सहित पार्टी के सेनानी और पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।