कोरबा। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण समिति एवं राजस्व क्रिकेट क्लब कोरबा के द्वारा सद्भावना मैच पीजी कॉलेज कोरबा के खेल मैदान पर आयोजित किया गया। कुल चार टीमों ने भाग लिया आईसीसी 11 ग 11 एबीएस 11 टीचर 11।
इन सभी टीमों ने बहुत ही सद्भावनापूर्वक क्रिकेट खेला जिसमें फाइनल मैच एबीएस 11 एवं राजस्व क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया और निर्धारित पांच ओवर में 55 रन बनाकर विजय हासिल की। अंत में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण समिति प्रदेश अध्यक्ष मनीराम जांगड़े के द्वारा विजयी राजस्व क्रिकेट क्लब के टीम को पुरस्कार वितरण किया गया। साथ ही मैन ऑफ द मैच श्री कर व मैन ऑफ द सीरीज के विजेता रहे। उन दोनों खिलाड़ियों को भी प्रतीक चिन्ह व मेडल पहनाकर अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। उक्त सद्भावना क्रिकेट मैच को सुचारू रूप से आयोजित करने में राजस्व क्रिकेट क्लब के कप्तान बी एल निराला, जिला खेल अधिकारी दीनू पटेल, बलराज कश्यप, दीपक सी अमन, कंवर,अनिल सोनवानी, दिलीप अमन, नितेश, हरीश, संजय, उमेश, निरंजन, रिजवान, लक्ष्मी साहू, राजकुमार, शाहिद अन्य खिलाड़ियों का सराहनीय योगदान रहा।