कोरबा-पाली। भारतीय स्वतंत्रता की 79 वीं वर्षगांठ कोरबा जिला के पाली विकासखंड के ग्राम पंचायत बनबांधा में पूर्ण हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत बनबांधा में सरपंच श्रीमती सतकुंवर मरकाम ने,्शासकीय पशु औषधालय में उप सरपंच श्री अजय कुमार उईके,शासकीय प्राथमिक विद्यालय में सरपंच श्रीमती सतकुवर मरकाम ने व शासकीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर में ध्वजारोहण वरिष्ठ समाजसेवी एवं राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक संघ नईदिल्ली के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ ललित कुमार मानिकपुरी जी ने किया। इस दौरान सभी गणमान्य अतिथियों के साथ पंचायत प्रतिनिधियों ने भारत माता एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की। तत्पश्चात राष्ट्रध्वज फहराकर तिरंगे की सलामी लेकर समवेत स्वरों में राष्ट्रगान गाये गये।

इसी अनुक्रम में स्कूली बच्चों की रैली निकाली गई। जहां ध्वजारोहण पश्चात उपस्थित जनों को मिष्ठान वितरण किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण जनों के साथ विशिष्ट जनों में ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती सतकुवर मरकाम,उप सरपंच श्री अजय कुमार उईके, डॉ ललित कुमार मानिकपुरी वरिष्ठ समाजसेवी छत्तीसगढ़ वरिष्ठ नागरिक श्री भुवन सिंह मरकाम,पंचायत सचिव श्री प्रदीप कुमार कश्यप,वरिष्ठ नागरिक द्वय श्री लीला राम खैरवार,श्री गंगा राम यादव, प्रधान पाठिका श्रीमती अंजली सोनकर,सहायक शिक्षिका श्रीमती उमा पाल,श्री जयपाल खैरवार
सुश्री रश्मि देवांगन पशु क्षेत्राधिकारी,श्री ड्रेसर,श्री कुलदीप राजपूत आर एच ओ,
श्रीमती श्याम बाई मितानीन,
श्रीमती अमरावती खैरवार मितानीन,श्रीमती सुकृता बाई जगत सचिव स्व सहायता समूह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वय श्रीमती सफैतीन भरकम,श्रीमती
बृजकुवर खैरवार,पूर्व सरपंच श्री सुरेश खैरवार,श्री अज़हर अली, श्री अमित खैरवार (सभी युवा सक्रिय कार्यकर्ता गण आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।
प्रस्तुति,डॉ,ललित कुमार मानिकपुरी,
राष्ट्रीय प्रवक्ता, नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन नई दिल्ली, मुख्यालय बनबांधा (पाली) जिला कोरबा छत्तीसगढ!