👉 आरोपी के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
जांजगीर-चाम्पा/बलौदा। मामले का विवरण इस प्रकार है कि थाना बलौदा क्षेत्र का एक राजस्व निरीक्षक तहसील बलौदा दिनांक 11.08.25 को तहसील कार्यालय बलौदा में सीमांकन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए गया था, तभी आरोपी अनिल कुमार पटेल आया और चारपारा का सीमांकन गलत किए हो कहकर उसे अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने हेतु उतारू होकर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने लगा। सूचना रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 330/25 धारा 132,296, 351(2) भा.न्या.सं. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
⏩ विवेचना दौरान आरोपी को उसके निवास से पकड़ा गया। हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करना तथा आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा सदर सबूत पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
⏩ उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बलौदा निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव, प्र.आर. नवीन क्षत्री एवं थाना बलौदा स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।