कोरबा-बांकीमोंगरा। जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक निजी अस्पताल में रविवार को इलाज के दौरान एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका गंगा बाई (निवासी- ज़मनीमुड़ा) के परिजनों के अनुसार गंगा बाई की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उसे तत्काल इलाज के लिए बांकीमोंगरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान महिला की हालत और बिगड़ गई और कुछ ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया।
अस्पताल के संचालक डॉ. डी.सी. पंत का कहना है कि महिला पहले से ही गंभीर बीमार थी और बेहद नाजुक हालत में अस्पताल लाई गई थी। डॉक्टर का दावा है कि अस्पताल की ओर से हर संभव प्रयास किए गए, लेकिन मरीज की जान नहीं बचाई जा सकी। उसका इलाज पहले कहीं और कराया जा रहा था, जब मेरे पास लाया गया,तब स्थिति बेहद गम्भीर थी,फिर भी हमने पूरा प्रयास किया।
0 परिजनों के आरोप और आक्रोश
परिजनों का कहना है कि यदि समय रहते बेहतर इलाज किया जाता तो गंगा बाई की जान बच सकती थी।
0 पुलिस जांच और प्रशासनिक पहलू
मामले की जानकारी बांकीमोंगरा पुलिस को दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और परिजनों के बयान दर्ज किए गए। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि महिला पहले से बीमार थी, हालांकि अस्पताल प्रबंधन की भूमिका की भी जांच की जा रही है। इस घटना ने जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जातीं, तो मरीजों को निजी अस्पतालों पर निर्भर नहीं रहना पड़ता।