कोरबा। दर्री पुलिस ने मेमर्स जीनेक्श इंफ्रा इस्ट्रक्चर कंपनी के पदाधिकारी एवं जिम्मेदार व्यक्ति के द्वारा लापरवाहीपूर्वक (उपेक्षापूर्ण) एवं बिना सुरक्षा उपकरण के कार्य कराने से कार्य के दौरान मृत्यु के मामले में अपराध दर्ज कर लिया है।
थाना दर्री में 15 अगस्त 2025 को थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर से शून्य पर कायम मर्ग क्रमांक 00/84/25 धारा 194 BNSS मृतक सुरेन्द्र कुमार साहू की मर्ग डायरी नंबरी कराने हेतु लाया गया।
सूचक सूरज नगारची पिता यशवंत नगारची 27 वर्ष पता कालडा बर्न एण्ड प्लास्टिक सर्जरी सेंटर कलर मॉल के पास पचपेडीनाका रायपुर की सूचना पर मर्ग कायम किया गया।
सूरज नगारची की ओर से दर्री पुलिस ने मेमर्स जीनेक्श इंफ्रा इस्ट्रक्चर कंपनी के पदाधिकारी एवं जिम्मेदार व्यक्ति पर उपेक्षापूर्ण कार्य कराने के अपराध में धारा 106-BNS के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
0 यह है घटनाक्रम
दुर्घटना एनटीपीसी पावर प्लांट दर्री में 07 अगस्त 2025 को सुबह 10:30 हुई थी। इलेक्ट्रिक का काम करते समय अचानक से (6000 V) करंट के संपर्क में आ जाने के कारण ठेका कर्मी सुरेंद्र साहू पिता रामकुमार साहू 25 वर्ष, निवासी अयोध्यापुरी दर्री और सीएसईबी इंजीनियर आकाश कुजूर गंभीर रूप से झुलस गए थे। दोनों को तत्काल रायपुर के कालड़ा हॉस्पिटल रेफर किया गया था। लगभग आठ दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद 15 अगस्त की सुबह सुरेंद्र साहू ने दम तोड़ दिया। सुरेंद्र की मौत की खबर मिलते ही परिवार और अयोध्यापुरी इलाके में मातम छा गया।