कोरबा। मध्यरात्रि के बाद आज भोर से पहले अज्ञात युवा चोर ने सर्वमंगला मेन रोड से एक स्कूटी की चोरी को अंजाम दिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
आज तड़के लगभग 3:49 बजे इस वारदात को अंजाम दिया गया। सर्वमंगला रोड में संचालित शिवम इंटरप्राइजेज हार्डवेयर की दुकान के सामने छविराम पाल ने अपनी स्कूटी क्रमांक सीजी 12 ए के 6657 को खड़ी किया था।।रात करीब 3:45 बजे यहां एक शख्स पहुंचा और स्कूटी का अवलोकन किया, फिर कुछ दूर आगे बढ़ा और अंदर की तरफ मुड़कर कुछ देर बिताने के बाद संभवत: स्कूटी की चाबी लेकर लौटा और फिर इधर-उधर देखते हुए स्कूटी को धकेल कर कुछ दूर आगे जाने के बाद चालू कर रफू चक्कर हो गया।
यह सारा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है।
रिकॉर्ड वीडियो के साथ छविराम पाल ने सूचना पुलिस में देते हुए चोर की धर पकड़ और स्कूटी वापस दिलाने के संबंध में गुहार लगाई है।
0 कबाड़ियों का बोलबाला, कट जाती हैं गाड़ियां
बताते चलें कि तमाम सख्ती और निर्देशों के बावजूद कई थाना-चौकी क्षेत्र में सांठगांठ से कबाड़ियों का बोलबाला है। चंद कबाड़ी डंके की चोट पर अपना अवैध कारोबार चला रहे हैं और चोरी चकारी का माल खरीद कर उसे नाक के नीचे से पड़ोसी जिलों में खपाकर लौट भी रहे हैं। पिछले ही दिनों मामला पकड़ा गया जब चोरी की गई 2 बाइक को एक कबाड़ी के द्वारा काटने के लिए रखा गया था। इस घटना से इतना तो पुष्ट हुआ है कि चोरी के कई वाहन इन कबाड़ियों के पास बिक्री किया जाकर कट पीस कर खपाये जा चुके हैं। गली -गली में लोहा, टीना कबाड़ खरीदने की फेरी लगाने वाले भी इस बात को पुष्ट करते हैं कि उनसे कम कीमत में लोहा खरीद कर ज्यादा कीमत पर दूसरे जिले में बेचा जा रहा है। अब ऐसे में छविराम पाल की स्कूटी समय रहते मिल गई तो ठीक, वरना चोर से होते हुए कब कबाड़ी के हाथ पहुंच कर टुकड़ों में तब्दील हो जाए, कहा नहीं जा सकता।