0 उपाध्यक्ष गायत्री कंवर रहीं उपस्थित, उनको मिलेगा अलग कक्ष
0 बांकीमोंगरा में उप तहसील कार्यालय का भेजेंगे प्रस्ताव
कोरबा। बांकीमोंगरा नगर पालिका क्षेत्र की मांगों व समस्याओं को लेकर 20 अगस्त को होने वाले चक्का ज़ाम से पहले सकारात्मक बैठक हुई।
7 सूत्रीय मांगों के सम्बंध में 19 अगस्त 2025 को कटघोरा एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार द्वारा त्रिपक्षीय वार्ता का आयोजन किया जिसमें उपस्थित जनप्रतिनिधि श्रीमती गायत्री गोवर्धन कँवर, उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद बाँकी मोंगरा, कटघोरा तहसीलदार, रेलवे के अधिकारी एवं सी.एम.ओ नगर पालिका बाँकी मोंगरा व ग्रामवासियों के समक्ष सभी मांगों रखा गया। मांगों को त्रिपक्षीय समन्वय से जल्द से जल्द पूरा कराने का आश्वासन एवं आदेश दिया गया जिसमें से दो बिंदु पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित किया गया:-
- मड़वाढोढ़ा-पुरेना से बाँकी मोंगरा जाने वाले मुख्य मार्ग में बने रेलवे अंडरब्रिज में पानी न भरे, इसलिए स्थाई रूप से दो कर्मचारी (पम्प ऑपरेटर) लगाया गया |
- मड़वाढोढ़ा-पुरेना से बाँकी मोंगरा जाने वाले मुख्य मार्ग में हुए गड्ढों को तत्काल भरा जायेगा, जो कल से मरम्मत का कार्य चालू होगा।
इसके अलावा - बांकीमोगरा से मड़वाढोढा़ तक स्ट्रीट लाइट का एस्टीमेट बनाकर भेजने पर समझौता हुआ
- उप तहसील बांकीमोगरा में खोलने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजेंगे
- उपाध्यक्ष गायत्री कंवर को नगर पालिका परिषद में उपाध्यक्ष का कमरा एक सप्ताह में देने पर सहमति बनी
- रेलवे से किसानों की जमीन पर जो क्षति हुई है, उसका तत्काल क्षतिपूर्ति राशि देने पर सहमति बनी
- बांकी में रेलवे स्टेशन की मांग पर शासन को पत्र बनाकर भेजने पर सहमति बनी
