0 पाली थाना क्षेत्र के ग्राम केराझरिया की सरपंच के नेतृत्व में महिलाएं उतरीं सड़क पर
कोरबा। कोरबा जिले के पाली थानांतर्गत ग्राम पंचायत केराझरिया में शराबबंदी को लेकर महिलाओं ने बड़ा कदम उठाया है। शनिवार को बारिश के बीच 100 से अधिक महिलाएं सड़कों पर निकलीं और शराबबंदी के पक्ष में नारे लगाए। इस रैली का नेतृत्व ग्राम पंचायत की सरपंच गिरिजा पैकरा ने किया।
महिलाओं ने कहा है कि गांव में अवैध शराब का कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने शराब बेचने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कारोबार बंद नहीं हुआ तो वे प्रशासनिक स्तर पर कठोर कार्रवाई की मांग करेंगी।
महिलाओं ने कहा कि शराब की लत से परिवार टूट रहे हैं, महिलाएं हिंसा का शिकार हो रही हैं और बच्चों का भविष्य अंधकार में डूबता जा रहा है। इतना ही नहीं, छोटे-छोटे स्कूली बच्चे भी नशे की चपेट में आ रहे हैं।
रैली के दौरान महिलाओं ने गांव-गांव जाकर लोगों को शराब और नशे से दूर रहने की समझाइश दी। ग्रामीणों ने इस अभियान का स्वागत करते हुए महिलाओं को पूरा समर्थन देने का भरोसा दिया। महिलाओं की इस सशक्त पहल से शराब विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है।