कोरबा। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स कोरबा के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल , वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष परस राम रामानी , प्रदेश उपाधयक्ष जगदीश सोनी, प्रेम रामचंदानी , नितिन गुप्ता , मनवानी जी , वरिष्ठ कर सलाहकार मोहम्मद यूनुस मेमन तथा अन्य सदस्यों ने जीएसटी विभाग के अधिकारियों से सौजन्य भेट की एवं डिप्टी कमिश्नर अलोक सिंह को पुष्प गुच्छ दे कर स्वागत किया।
इस अवसर पर चेम्बर प्रतिनिधि मंडल ने डिप्टी कमिश्नर आलोक सिंह, असिस्टेंट कमिश्नर सुश्री श्रुति सोनी एवं राज्य कर अधिकारी प्रियल गुप्ता से भेट कर व्यापारियों द्वारा जीएसटी व्यवस्था में आ रही विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया। प्रतिनिधि मंडल ने व्यापारियों को हो रही कठिनाईयों, तकनीकी दिक्कतों एवं प्रशासनिक अड़चनों का विस्तार से उल्लेख किया।
अधिकारियों ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि वे व्यापारी हित में ही कार्य करेंगे तथा व्यापारियों को किसी प्रकार की अनावश्यक चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि विभाग की पूरी कोशिश रहेगी कि व्यापारिक वातावरण सकारात्मक बना रहे और सभी मुद्दों का समय पर समाधान हो, ऐसा सामूहिक प्रयास रहेगा।


