रायपुर। जल्द ही शिक्षकों की ड्यूटी जनगणना में लगने वाली है। विभागों से इसके सम्बन्ध में जानकारी मंगायी गयी है। इस कड़ी में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वो अपने-अपने जिलों से प्रगणक और पर्यवेक्षक की ड्यूटी करने के लिए उपयुक्त कर्मचारियों की जानकारी भेजें।
सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों और प्राचार्यों से शिक्षा विभाग में कार्यरत द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की 18 बिंदुओं में जानकारी चाही गयी है। रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में निर्देश जारी कर सभी बीईओ व प्राचार्यों-प्रधान पाठकों से कहा है कि अगर 18 बिदुओं की जानकारी अधूरी भेजी गयी, तो उनके खिलाफ जनगणना अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी। बता दें कि वर्ष 2011 में अंतिम बार देश भर में जनगणना हुई थी, 2021 में कोरोना संकट के कारण पुनः जनगणना सम्भव नहीं हो सकी जो आज तक टलती जा रही है। ऐसी सुगबुगाहट है कि सब कुछ ठीक रहा तो जनवरी 2026 में यह महत्वपूर्ण कार्य प्रारम्भ हो सकता है।
जनगणना की तैयारी, शिक्षकों की लगेगी ड्यूटी,विभाग ने मंगाई जानकारी

