0 SDM ने बैठक लेकर आश्वस्त किया
कोरबा। एसईसीएल के कुसमुंडा कोयला खदान क्षेत्र के प्रभावित महिला भूविस्थापितों के मामले को गंभीरता से लेते हुए कटघोरा एसडीएम तन्मय खन्ना ने अपने दफ्तर में इन्हें बुलाकर चर्चा की।
भूविस्थापित गोमती केवट के मामले को लेकर एसडीएम ने निर्देशित किया कि 72 घंटे के अंदर उस व्यक्ति का नौकरी को खत्म कर गोमती को नौकरी दिलाई जाएगी, इस पर सहमति बनी। बता दें कि गोमतीं की शिकायत अनुसार उसके ससुर की जमीन खदान में निकली लेकिन उसके एवज में कोई प्रहलाद नौकरी कर रहा है,जिसे वह या अन्य परिजन नहीं जानते। गोमती के लगातार गेट जाम आंदोलन से प्रबंधन हरकत में आया और पड़ताल कर अन्ततःप्रह्लाद के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया है।

बाकी शेष महिला भूविस्थापित परिवारों के संबंध में एसडीएम का कहना है जांच-पड़ताल कर एक हफ्ता के भीतर में समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद प्रदर्शन खत्म किया गया।
0बारिश में भी डटे रहे CGM दफ्तर के गेट पर


0 पढ़ें सम्बन्धित समाचार


