कोरबा। छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय शूटिंग स्पर्धा में तीसरा स्थान प्राप्त कर ब्रांज मेडल से रेव्ह डॉ. अजीत कुमार आनंद सम्मानित किए गए।
छत्तीसगढ शासन द्वारा नियुक्त अधिकृत मैरेज रजिस्ट्रार जिला कोरबा क्रिश्चियन समाज एवं रिटायर्ड एनटीपीसी कर्मी निवासी एनटीपीसी जमनीपाली डॉ. अजीत ने छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतिस्पर्धा 28 अगस्त से 6 सितम्बर में 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल में सीनियर मास्टर्स मेंस इंडिविसूयल केटीगरी (वेटरंस) में भाग लिया था।
0 पुत्र को मिली है पहले शूटर मेडलिस्ट की उपलब्धि
इस स्पर्धा के लिए उनके पुत्र जोंन्टी एडविन आनंद एस्पारिंग शूटर ऑफ इंडिया एवं कोरबा जिला के पहले शूटर मेडलिस्ट द्वारा ट्रेनिंग दिया गया और अजीत ने प्रतिस्पर्धा में तीसरा स्थान (ब्रांज मेडल) प्राप्त कर कोरबा जिले को राज्य स्तर पर गौरान्वित कर मान बढ़ाया है। इस उपलब्धि पर डॉ. अजीत आनंद को शुभकामनाएं मिल रही हैं।
KORBA:राज्य शूटिंग में डॉ.अजीत को ब्रॉन्ज मैडल,पुत्र ने कराई पिता की तैयारी

