कोरबा। जय मां सर्वमंगला गौ सेवाधाम, राताखार द्वारा गौमाता चौक पर गोपाष्टमी पर्व हर्षोल्लास से द्वितीय वर्ष मनाया गया।

विषेश आमंत्रित गौसेवक हितानंद अग्रवाल, योगेश जैन, देवी प्रसाद केडिया, स्मृता सिंह, दिनेश पटेल एवं समिति के पदाधिकारियों सहित सीतामढी, इमलीडुग्गु एरिया के गौसेवको की उपस्थिति में पर्व मनाया गया।

गौमाता और गौवंशों की पूजा अर्चना कर तिलक वंदन करते हुए आरती उतारी गई। वैदिक मंत्रों से गौशाला गूंजती रही।

आयोजन में विषेश सहयोग इमलीडुग्गु के पार्षद सुफल दास महन्त का रहा। इस अवसर पर समिति के रवि सिंह चंदेल, राज सिंह ठाकुर, उमंग सोनी, आशुतोष गुप्ता, किशन वाधवानी आदि ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


