👉🏻 मोटरसायकल बदल–बदलकर 4 घटनाओं को दिया अंजाम, रुपयों का लालच देकर अधिक लाभ दिलाने बैंक में अमानत के रूप में जेवरात जमा कराते थे
बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि स्वीकृत कराने का झांसा देकर, तत्काल रकम दिलाने में विलंब होने पर योजना निरस्त हो जाने की बात कहकर, पीड़ितों से अमानत के रूप में नगद राशि अथवा सोने-चांदी के जेवरात लेकर धोखाधड़ी की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं।
उक्त घटनाओं पर रोकथाम हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी सिविल लाईन द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी। इस दौरान विभिन्न स्थानों के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया, जिसमें प्रत्येक घटना में दो व्यक्ति पैशन प्रो मोटरसायकल क्रमांक CG-10-BY- 9201 से आते-जाते दिखाई दिए।
सीसीटीवी फुटेज एवं प्रार्थियों द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर दीनदयाल कॉलोनी क्षेत्र के संदिग्ध व्यक्तियों रामप्रसाद यादव एवं जितेन्द्र यादव को थाना तलब कर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा जानकी भट्ट, उषा साहू, अगमदास टंडन एवं शांति बाई यादव से प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि स्वीकृत कराने के नाम पर धोखाधड़ी करना स्वीकार किया गया।
पूछताछ में आरोपियों द्वारा जप्त जेवरात को गनियारी निवासी कन्हैया सोनी के पास गिरवी रखना बताया गया, जिसे थाना तलब कर विधिवत पूछताछ की गई।
थाना सिविल लाईन में दर्ज अप.क्र. 99/2024 धारा 420, 34 भादवि
अप.क्र. 1527/2025 धारा 318(4), 3(5) बीएनएस
अप.क्र. 14/2026 धारा 318(4), 3(5) बीएनएस, थाना कोतवाली में दर्ज अपराध क्रमांक 440/2024 धारा 318(4), 3(5) बीएनएस में कार्रवाई की गई है।
उक्त प्रकरण में आरोपी
1. रामप्रसाद यादव पिता अंजोरीलाल यादव, उम्र 65 वर्ष, साकिन पोड़ी, थाना सकरी, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
2. जितेन्द्र यादव पिता स्व. अजीत यादव, उम्र 38 वर्ष, साकिन ढनढन, थाना तखतपुर, जिला बिलासपुर, हाल मुकाम एलआईजी-4, दीनदयाल कॉलोनी, मंगला, बिलासपुर
3. कन्हैया सोनी पिता पुरुषोत्तम सोनी, उम्र 45 वर्ष, साकिन सोनी मोहल्ला, तखतपुर, जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर
1. पैशन प्रो मोटरसायकल क्रमांक CG-10-BY-9201
2. नगद रकम ₹ 4,500/-
3. सोने-चांदी के जेवरात, कुल कीमती ₹ 2,56,000 रुपए जप्त किया गया।






