कोरबा। भारतीय मानवाधिकार संगठन, जिला सक्ती (छत्तीसगढ़) के तत्वावधान में मानवाधिकारों के प्रति जनजागरूकता, नव वर्ष मिलन समारोह, नए सदस्यों को पहचान पत्र (आई-कार्ड) वितरण तथा नव वर्ष 2026 की आगामी कार्य योजना के संबंध में आयोजित विशेष कार्यक्रम दिनांक 03 जनवरी को पाली रोड, दीपका, में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमाकांत ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय मानवाधिकार संगठन, छत्तीसगढ़ ने अपने उद्बोधन में मानवाधिकारों के संरक्षण, पीड़ितों को न्याय दिलाने तथा संगठन की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय, सम्मान और अधिकार पहुँचाना संगठन का मुख्य उद्देश्य है।
विशिष्ट अतिथि राजेंद्र राजपूत (नगर अध्यक्ष) तथा डॉ. हरि प्रकाश कंवर (शासकीय चिकित्सक) ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मानवाधिकारों के प्रति जागरूक समाज निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया एवं संगठन के जनहितकारी प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान नए सदस्यों को संगठन के पहचान पत्र (आई-कार्ड) वितरित किए गए तथा वर्ष 2026 की आगामी कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही नव वर्ष मिलन समारोह के अंतर्गत आपसी सौहार्द एवं संगठनात्मक एकता को और अधिक सुदृढ़ करने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारी, सदस्यगण, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुचारु एवं अनुशासित रूप से संपन्न हुआ।
अंत में जिलाध्यक्षा/प्रेस प्रभारी श्रीमती प्रिया कुलदीप ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया।






