कोरबा-दीपका। SECL की गेवरा परियोजना खदान में शनिवार रात कोयला लिफ्टिंग को लेकर दो निजी कंपनियों के कारिंदो के बीच जमकर मारपीट के मामले में पुलिस ने गैरजमानती धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है।
गेवरा खदान में कार्यरत के.के. एंटरप्राइजेज और केसीपीएल (KCPL) कंपनी के कर्मचारियों में आपसी विवाद में मारपीट हो गई। बताया गया कि के के ट्रांसपोर्ट के अभय कुमार वर्मा द्वारा गाली गलौज किया जाता है, इसकी शिकायत की गई थी जिस पर उसे काम से निकाल देने के लिए आश्वस्त किया गया था लेकिन उसे काम से नहीं निकाला गया। 31 जनवरी को दोनों पक्ष में विवाद हुआ था और एक पक्ष ने दीपक वैष्णव के घर में जाकर मारपीट को अंजाम दिया तो दूसरे पक्ष ने शनिवार की रात खदान में अभय कुमार वर्मा पर हाथ साफ कर दिया।
इसमें एक पक्ष के अभय कुमार और दूसरे पक्ष के दीपक वैष्णव की रिपोर्ट पर करीब एक दर्जन लोगों के विरुद्ध गैर जमानती धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। दीपका थाना प्रभारी प्रेमचन्द साहू ने बताया कि मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाएगा।
UPDATE:खदान में मारपीट पर FIR दर्ज, गैरजमानती धाराओं में होगी गिरफ्तारी





