बड़ी सफलता:इस तरह दबोचे गए बैंक डकैत,ट्रक से भाग रहे थे झारखण्ड, कार और पूरी रकम बरामद
आज शाम तक होगा पूरा खुलासा
रायगढ़। रायगढ़ जिले के ढिमरापुर में स्थित एक्सिस बैंक में कल मंगलवार को सुबह के वक्त बैंक खुलते ही की गई करोड़ों रूपयें की डकैती के मामले में पुलिस को 24 घंटे के भीतर बड़ी सफलता मिली है। ट्रक के जरिये झारखण्ड भागने से पहले बलरामपुर पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 4 करोड़ रूपये और सोना बरामद कर जप्त किया है। क्रेटा कार से पहुंचे आरोपी वारदात के बाद पुलिस को चकमा देने के लिए ट्रक में पैसे और सोना रखकर झारखंड भागने की फिराक में थे लेकिन पुलिस की कड़ी जांच और नाकाबन्दी तथा टीम वर्क के साथ सक्रियता ने वारदात में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। कुछ आरोपी फरार बताये जा रहे हैं जिनकी तलाश जारी है।
0 संदिग्ध कार के सहारे पहुंचे आरोपियों तक
बता दें कि रेंज के आईजी अजय यादव ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए बिलासपुर सहित सरगुजा संभाग पुलिस को सीमावर्ती क्षेत्रों में कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया था। पुलिस की जांच में डकैती कांड के दौरान एक संदिग्ध क्रेटा कार को देखा गया। इस कार के आधार पर आरोपियों की धरपकड़ शुरू की गई तो बलरामपुर जिला में इस कार के देखने की बात पता चली। वहां के एसपी लाल उमेंद सिंह के निर्देश पर रामानुजगंज से क्रेटा कार के साथ 2 आरोपियांे को गिरफ्तार किया गया। सख्ती से पूछताछ में आरोपियों के ट्रक से झारखंड भागने की जानकारी मिली जिसके बाद नाकेबंदी कर देर रात तीन आरोपियों को पकड़ा गया। उनके पास से एक हथियार और करीब 4 करोड़ रूपये नगद व सोना बरामद हुआ है।