CHHATTISGARHJanjgir-ChampaKORBANATIONALRaipurTOP STORY

KORBA से LIVE देखें मॉं हसदेव की महाआरती

कोरबा। देव दीपावली के अवसर पर हिंदू क्रांति सेना, कोरबा के द्वारा जीवन दायिनी माँ हसदेव की महा आरती का आयोजन इस वर्ष भी किया जा रहा है। महा आरती के लिए जहां घाट को दुल्हन की तरह सजाया गया है वहीं इस अद्भुत नजारे को अपने नजरों और मोबाइल में कैद करने के लिए हजारों की संख्या में यहां श्रद्धालु उमड़े हैं। जगमगाते हजारों दीये और विद्युत बल्बों के साथ-साथ लेजर लाइट की रोशनी लोगों को आकर्षित कर रही है। हिंदू क्रांति सेना के अध्यक्ष राहुल चौधरी के नेतृत्व व सेना के कार्यकर्ताओं के सहयोग से हो रही महाआरती में श्रद्धा और भक्ति के साथ-साथ रोमांच का अनुभव यहां लोग महसूस कर रहे हैं। इस महा आरती को संपन्न करने के लिए काशी वाराणसी से पंडित भी बुलवाए गए हैं। हिंदू क्रांति सेना ने महा आरती को लाइव दिखाने की भी व्यवस्था की है जो नीचे दिए गए लिंक/यूट्यूब पर आप भी घर बैठे महा आरती में शामिल होकर मॉं हसदेव की स्तुति/आराधना कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button