कोरबा। मैं क्राइम ब्रांच से हूं….. बस चलवाना है तो पैसा देना होगा, कुछ इस तरह से खुद को कोरबा पुलिस में क्राइम ब्रांच से होना बताकर एक बस एजेंट से वसूली करने वाले फर्जी व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया है।
कटघोरा थाना प्रभारी तेज कुमार यादव ने बताया कि प्रार्थी एक बस का एजेंट है और उसके पास पहुंचकर मृत्युजंय मिश्रा पिता सनत मिश्रा 32 वर्ष निवासी सीपत, जिला बिलासपुर के द्वारा एक हजार रुपए की मांग की गई। क्राईम ब्रांच का नाम सुनकर प्रार्थी ने 500 रुपए दे दिया लेकिन मृत्युंजय मिश्रा के द्वारा 500 रुपए और नहीं देने पर बस बंद करवा देने की धमकी दी गई। इस तरह 500 रुपए और ले लिया। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाना में की जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना स्टाफ एवं सायबर सेल प्रभारी एएसआई अजय सोनवानी के नेतृत्व में सायबर टीम ने आरोपी मृत्युंजय को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया।