कोरबा। राष्ट्रीय सेवा योजना में रहने वालों को आगे बढ़ने nss B प्रमाण पत्र परीक्षा देना होता है। विद्यालय से A प्रमाण पत्र करके आने वाले और महा विद्यालय में जुड़ने वाले दोनों तरह के स्वयं सेवक देते हैं परीक्षा। B प्रमाण पत्र परीक्षा हेतु आवश्यक अर्हताएं हैं- महा विद्यालय में nss स्वयं सेवक के रूप में पंजीयन, A प्रमाण पत्र यदि हो तो 120 घंटे का कार्य, यदि a प्रमाण पत्र ना हो तो 240 घंटे का कार्य होना चाहिए,कम से कम एक इकाई शिविर ये सब होने पर ही स्वयं सेवक परीक्षा में बैठ सकते हैं।
Nss से ही आता है प्रश्न व्यक्ति विकास करने में और हमें सजग बनाता है यह परीक्षा। मौखिक हेतु आते हैं रा से यो इकाई के कार्यक्रम अधिकारी। सत्र 2024-25 का रा से यो b प्रमाण पत्र परीक्षा का हुआ आयोजन 41 स्वयं सेवकों ने दिया परीक्षा, कटघोरा महा विद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शिव दयाल पटेल द्वारा लिया गया मौखिक और स्वयं सेवकों को जागरूक, प्रेरित और सजग किया गया। बच्चों को व्यव्हारिक ज्ञान से अवगत कराया।

वरिष्ठ स्वयं सेविका ऋचा स्वर्णकार , राम कुमारी राठिया वरिष्ठ स्वयं सेवक सत्येंद्र राठिया, रविद्र राठिया आदि C प्रमाण पत्र स्वयं सेवकों द्वारा परीक्षा मित्र के रूप में किया गया कार्य । कार्यक्रम अधिकारी अजय पटेल और श्रीमति मधु कंवर के संरक्षण में परीक्षा सफलता पूर्वक संपन्न हुई। कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अतिथि शिक्षक रा से यो को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया साथ ही उनके आगमन पर आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया गया ।