कोरबा-दीपका। 11 अगस्त को दीपका में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के तत्वाधान में जबर भोजली रैली का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़िया समाज की महिलायें, पुरुष, बच्चे और नौजवान शामिल होकर कार्यक्रम का आनंद लिए और भोजली का महत्व को समझकर परपरागत आयोजन में शामिल हुए।

इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ में हो रहे छत्तीसगढ़िया समाज के ऊपर अन्याय अत्याचार शोषण के खिलाफ जागरूक भी किया गया और साथ ही छत्तीसगढ़ की धरोहर, संस्कृति, बोली भाखा को बचाए रखने के लिए आव्हान किया गया।

जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के सुरेन्द्र प्रसाद राठौर ने बताया कि दीपका नगर के इतिहास में पहली बार जबर भोजली रैली का आयोजन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने किया।

छत्तीसगढ़ महतारी के विशाल छायाचित्र के साथ भोजली रैली ने नगर भ्रमण किया किया जो श्रद्धा का केंद्र रही। छत्तीसगढ़ी गीतों पर नृत्यों की प्रस्तुतियां दी गई जिसने सबका मन मोह लिया। आयोजन के पश्चात पूरे विधि-विधान से भोजलियों का विसर्जन किया गया।